यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी के बाद अब कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ठोकेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ताल और इसी कवायद में वो गुजरात जाएंगे चुनाव प्रचार करने के लिए.
दिसंबर में गुजरात विधानसभा का चुनाव है जिसमे प्रचार के लिए 40 नेताओं की लिस्ट जारी हुई है. अब चुनाव प्रचार में नरेंद्र मोदी का मुकाबला करेंगे राहुल गांधी.
अभी तक राहुल गांधी के गुजरात विधानसभा चुनावों में प्रचार करने के बारे में कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब ये स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी गुजरात जाकर चुनाव प्रचार करेंगे.
अब गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच भाषणों और बयानों में मुकाबला हो सकता है. ये देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात में जाकर राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के बारे में क्या राय व्यक्त करेंगे.
राहुल गांधी के लिए चुनौती बड़ी इसलिए भी है क्योंकि माना जा रहा है कि मोदी तीसरी बार भी गुजरात का चुनावी किला फतह कर सकते हैं.