उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुरी तरह मात खाने के बाद कांग्रेस ने अब लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर पर शुरू कर दी है. इस कड़ी में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में जारी विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को दौरा करेंगे तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
गुरुवार सुबह राहुल गांधी फुरसतगंज हवाई पट्टी पर पहुंचने के बाद जगदीशपुर के रहमतगंज तथा शुकुल बाजार के भागीरथी गांवों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इन बैठकों में राहुल कार्यकर्ताओं से अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में जारी विकास कार्यो की जमीनी हकीकत जानने की कोशिश करेंगे.
सूत्रों ने बताया कि राहुल पिछले महीने एक हादसे में मारे गए बल्दीराय कांग्रेस की ब्लाक इकाई के अध्यक्ष शराफत अली के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिये उनके घर भी जाएंगे. उन्होंने बताया कि शाम को दिल्ली रवाना होने से पहले वह अमेठी के कुछ इलाकों का औचक दौरा भी कर सकते हैं.