कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी मंगलवार को असम के जातीय हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. अपने एक दिन के कार्यक्रम के दौरान राहुल धुबरी और कोकराझार सहित उन संकटग्रस्त जिलों में जाएंगे जहां स्थानीय बोडो समुदाय और बांग्लादेशी प्रवासियों के बीच हिंसा हुई थी.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे इन क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं. अपनी यात्रा के दौरान राहुल शरणार्थियों के शिविरों में पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे. इस हिंसा में 80 से ज्यादा लोग मारे गये थे.
असम हिंसा के बाद फैली अफवाहों के कारण कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से पूर्वोत्तर के लोगों का पलायन हुआ था.
राहुल के दौरे का कार्यक्रमः
सुबह 9:45 बजेः केंबोलपुर एम वी स्कूल, गोसाइगांव, कोकराझार
सुबह 11:15 बजेः गंबारी बिल हाई स्कूल, गोसाईगांव, कोकराझार
दोपहर 12:45 बजेः मद्रासा स्कूल लखीगंज, बिलासीपारा, धुबरी
दोपहर 02:30 बजेः बसुगांव हायर सेकेंडरी स्कूल, बसुगांव, चिरांग