कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बुधवार को सिक्किम पहुंचकर भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया.
भूकंप के बाद की कुछ और तस्वीरें
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, राहुल भूकम्प पीड़ितों से मुलाकात भी करेंगे. सिक्किम में भूकम्प से 61 लोगों की मौत हो गई.
कांग्रेस की युवा इकाई की सदस्यता के सिलसिले में राहुल का मेघालय जाने का कार्यक्रम था, लेकिन रविवार के भूकम्प के बाद इसमें परिवर्तन कर दिया गया. अब वह मेघालय में जनसभा से पहले भूकम्प पीड़ितों से मिलेंगे.