scorecardresearch
 

राहुल गांधी ने जनरल डिब्‍बे की सवारी की

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बिहार और पूर्वाचल के बाशिंदों का दुख-दर्द समझने के लिए पिछले दिनों गोरखपुर से मुंबई तक अति गोपनीय रेलयात्रा की. इस दौरान उन्होंने स्लीपर कोच में रिजर्वेशन करवान के बावजूद जनरल बोगी में सफर किया.

Advertisement
X

Advertisement

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बिहार और पूर्वाचल के बाशिंदों का दुख-दर्द समझने के लिए पिछले दिनों गोरखपुर से मुंबई तक अति गोपनीय रेलयात्रा की. इस दौरान उन्होंने स्लीपर कोच में रिजर्वेशन करवान के बावजूद जनरल बोगी में सफर किया.

जिस जनरल डिब्बे में राहुल यात्रा कर रहे थे उसमें बिहार के मजदूर थे जो मुंबई मजदूरी करने जाते है. उनकी इस यात्रा की किसी को भनक तक नही लगी. बुधवार को जब पता चला तो प्रदेश के खुफिया और पुलिस महकमे में हडकंप मच गया.

उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड आर्डर ब्रज लाल ने इस यात्रा पर एसजीपी के निदेशक को पत्र भेजकर आपत्ति जताई है. 18 अक्टूबर को राहुल ने दिल्ली से एक प्लेन से गोरखपुर हवाई अड्डे पर आए.

दिल्ली से ही ई-टिकट से राहुल समेत 9 लोगों के टिकट बुक किए गए थे. ये सभी टिकट वेटिंग में थे जिन्हें रेलवे बोर्ड से कन्फर्म कराया. यहां उन्होंने मुंबई जाने वाली स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 2541 पकडी, जो रात 9.30 बजे रवाना हुई.

Advertisement

राहुल ने रिजर्वेशन भले ही स्लीपर कोच में कराया था, मगर वह बीच-बीच में जनरल बोगी में भी जाकर बैठै और उसमें सफर कर रहे यात्रियों से पूछते रहे कि बिहार और पूर्वाचल से पलायन क्यो होता है, इन क्षेत्रों के लोग कहां-कहां जाते है, कैसे रहते है और किन परेशानियों का सामना करते है.

Advertisement
Advertisement