scorecardresearch
 

लेह त्रासदी: पीड़ितों से मिलें राहुल गांधी

लेह में बादल फटने की घटना का शिकार हुए लोगों से मिलने गये कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पीड़ितों को हरसंभव मदद देने का वादा किया और व्यापक राहत एवं पुनर्वास कार्यक्रम के लिए सुरक्षा बलों की तारीफ की.

Advertisement
X

Advertisement

लेह में बादल फटने की घटना का शिकार हुए लोगों से मिलने गये कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पीड़ितों को हरसंभव मदद देने का वादा किया और व्यापक राहत एवं पुनर्वास कार्यक्रम के लिए सुरक्षा बलों की तारीफ की.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लेह के तय कार्यक्रम से एक दिन पहले यहां पहुंचे राहुल ने सबसे ज्यादा प्रभावित हुए चोगलमसार में हालात का जायजा लिया, जहां पांच अगस्त की रात को आयी बाढ़ में अनेक मकान बह गये.

सफेद कुर्ता पजामा पहने 40 वर्षीय राहुल ने यहां एक राहत शिविर में ठहरे पीड़ितों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मंगलवार को आ रहे हैं. उन्हें सारी दिक्कतें बताइए और घबराइये मत. उन्होंने कहा कि वह उनकी कठिनाइयों के बारे में प्रधानमंत्री को बताएंगे और उन्हें मदद पहुंचाने के लिए हरसंभव काम करेंगे.

Advertisement

अपने पांच घंटे के दौरे में राहुल ने रक्षा राज्य मंत्री एमएम पल्लम राजू के साथ लेह में एक सैन्य अस्पताल का दौरा किया, जहां उन्होंने आपदा के चलते घायल हुए लोगों के साथ बातचीत की. राहुल और राजू यहां आज करीब सुबह साढ़े आठ बजे विशेष विमान से पहुंचे. उन्होंने जिले के प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा भी किया.

Advertisement
Advertisement