scorecardresearch
 

अमेठी दौरे पर राहुल गांधी के सामने नारेबाजी

ओवरब्रिज के निर्माण में देर और अपने सांसद से फौरन बात नहीं होने से नाराज अमेठी के चिटकापुर और राधेपुर गांवों के निवासियों ने स्थानीय कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ठहराव स्थल मुंशीगंज अतिथिगृह के सामने एकत्र होकर नारेबाजी की.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

ओवरब्रिज के निर्माण में देर और अपने सांसद से फौरन बात नहीं होने से नाराज अमेठी के चिटकापुर और राधेपुर गांवों के निवासियों ने स्थानीय कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ठहराव स्थल मुंशीगंज अतिथिगृह के सामने एकत्र होकर नारेबाजी की.

Advertisement

अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आये कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिये बड़ी संख्या में लोग अपनी-अपनी समस्याएं सुनाने के लिये खराब मौसम होने के बावजूद अतिथिगृह पहुंचे थे. इसी दौरान चिटकापुर गांव के प्रधान गिरीश चन्द मिश्र तथा पूर्व प्रधान मुमताज खान की अगुवाई में करीब 40 लोगों का दल आया और उसने अमेठी रेलवे स्टेशन के पास ओवरब्रिज के निर्माण में देर की शिकायत लेकर राहुल से मुलाकात करने की मांग की. फौरन मिलने से रोके जाने पर उन लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी.

हालांकि, स्थानीय कांग्रेस नेताओं तथा प्रशासनिक अधिकारियों की मध्यस्थता से उन लोगों को अतिथिगृह के अंदर ले जाया गया, जहां राहुल गांधी ने उन्हें जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.

सूत्रों के मुताबिक राहुल ने अपने स्टाफ से पूछा कि ओवरब्रिज बनवाने की परियोजना पर काम अब तक क्यों नहीं शुरू हुआ. इसके अलावा जफराबाद-मुसाफिरखाना बाईपास मार्ग के लिये जमीन अधिग्रहण की आशंका से ग्रस्त किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी राहुल से मुलाकात की और इस अधिग्रहण के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. राहुल ने उनसे कहा कि इस मामले में जो भी सही होगा, वह किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement