भाजपा ने राहुल गांधी को अगले आम चुनावों के लिए रणनीति तय करने की खातिर गठित कांग्रेस की समन्वय समिति का प्रमुख बनाए जाने को अधिक तवज्जो नही देते हुए कहा कि उसका इस मामले में कोई रूचि नहीं है क्योंकि उनकी पार्टी सत्ता से जाने वाली है.
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने संवाददाताओं से इस संबंध में पूछे जाने पर कहा, ‘देश को इसमें कोई रूचि नहीं है कि कांग्रेस में किस व्यक्ति को कौन सा पद दिया गया है. यह उनका आंतरिक मामला है.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता से बाहर जा रही है और वे जो टीम बना रहे हैं उसमें कोई रूचि नहीं है.
भाजपा के अन्य नेताओं ने नाम उजागर नहीं करने को तरजीह देते हुए गांधी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना की. दक्षिणपंथी पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर मोदी का नाम सुखिर्यों में बना रहता है.