लखनऊ से अमेठी पहुंची दो बहनों ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर आये कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी के काफिले को रोक लिया और उन्हें अपनी परेशानी बतायी. उस समय उनका काफिला सरवन गांव की ओर जा रहा था.
लखनऊ से आयी दोनों सगी बहनों सोनिया और शिवानी ने कांग्रेस महासचिव राहुल को बताया कि उनके माता-पिता की मौत के बाद से उनके चाचा आदि उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं, जिस पर राहुल ने उन्हें यथासंभव सहायता का आश्वासन भी दिया. इससे पूर्व दोनों बहनें अमेठी आकर राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा से भी मुलाकात कर चुकी हैं.
इस बीच लखनऊ में पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) एपी माहेश्वरी ने बताया है कि अमेठी जाकर राहुल गांधी से मिलने वाली दोनों बहनों सोनिया और शिवानी की कथित शिकायत के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं और इस संबंध में कानून की सीमाओं के तहत जो भी उचित कार्रवाई होगी की जायेगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्हें दोनों बहनों की शिकायतों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है और जो उचित होगा किया जायेगा.