उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राहुल गांधी की पदयात्रा के दौरान एक व्यक्ति को रिवाल्वर लेकर उनके करीब जाने की कोशिश करने पर हिरासत में ले लिया गया.
विशेष सुरक्षा दस्ते (एसपीजी) के जवानों ने अलीगढ जिले में दशमलव 32 बोर की रिवाल्वर के साथ एक व्यक्ति को तब गिरफ्तार कर लिया, जब वह राहुल गांधी के दूसरे सुरक्षा घेरे के समीप जाने की कोशिश कर रहा था.
हरि मोहन शर्मा नाम के इस व्यक्ति को एसपीजी जवानों ने सुबह 8:30 बजे हिरासत में लिया और तुरंत ही उसे उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि शर्मा टप्पल गांव का रहने वाला है और वह कांग्रेस का कार्यकर्ता है.
भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर किसानों और आम लोगों से मुलाकात के सिलसिले में राहुल गांधी की अलीगढ़ में पदयात्रा शुरू होने के दो घंटे बाद यह घटना हुई. गांधी की पदयात्रा का तीसरा दिन है.