कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने कहा है कि पंजाब में हर 10 में से 7 युवक नशे की लत में हैं. एनएसयूआई के समारोह में भाग लेने के लिए वो जब चंडीगढ़ पहुंचे तो किसानों ने राहुल गांधी का विरोध किया लेकिन किसानों के विरोध की परवाह किए बगैर राहुल गांधी ने पंजाब सरकार पर हमला बोला लेकिन उनके एक बयान से विवाद पैदा हो गया है.
एनएसयूआई की एक सभा में राहुल गांधी आवेश मे ये बोल गए की पंजाब में 10 में सात लोग नशे के शिकार हैं जिसकी जिम्मेदार है पंजाब सरकार.
राहुल के फोन ने कहा, आप कतार में हैं!
इससे पहले राहुल गांधी से अमृतसर में हुई मुलाकात के दौरान जालंधर यूथ कांग्रेस ने प्रदेश में नशे के बढ़ रहे आतंक की स्थिति से अवगत करवाया. यूथ प्रधान काकू आहलुवालिया की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने राहुल को मांगपत्र भी सौंपा. इसमें पंजाब के युवाओं के नशे के दलदल में फंसने, उद्योग जगत के तबाह होने तथा शिक्षा के स्तर में गिरावट को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई.
राहुल गांधी की अनदेखी तस्वीरें....
पंजाब में टिकट वितरण और भाई-भतीजावाद को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने पिछले विधानसभा और निकाय चुनावों में पार्टी की शर्मनाक हार पर ‘आत्ममंथन’ करने की सलाह दी.
राहुल के फोन ने कहा, आप कतार में हैं!
राज्य के दो दिन के दौरे पर आए राहुल गांधी ने कहा था कि मैं पंजाब में विधानसभा चुनाव के नतीजों (फरवरी 2011 में) को लेकर आश्चर्य में पड़ गया क्योंकि मैं उम्मीद कर रहा था कि कांग्रेस जीतेगी लिहाजा इस बात का आत्ममंथन करने की जरूरत है कि क्या गलत हो गया.