scorecardresearch
 

यूपी में बीएसपी सरकार काम नहीं कर रही है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने वाराणसी में चल रहे कांग्रेस अधिवेशन में कहा कि कांग्रेस के लिए राज्‍य में अगर कोई वोट बैंक है तो वो है राज्‍य की गरीब जनता. कांग्रेस को गरीबों के लिए लड़ाई लड़नी होगी. उन्‍होंने कहा कि राज्‍य की बीएसपी सरकार काम नहीं कर रही.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

राहुल गांधी ने वाराणसी में चल रहे कांग्रेस अधिवेशन में कहा कि कांग्रेस के लिए राज्‍य में अगर कोई वोट बैंक है तो वो है राज्‍य की गरीब जनता. कांग्रेस को गरीबों के लिए लड़ाई लड़नी होगी.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य की बीएसपी सरकार काम नहीं कर रही. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने ग्रेटर नोएडा के भट्टा पारसौल में हुए कांड की न्यायिक जांच की मांग दोहराते हुए कहा कि उनके पास मुद्दों की कमी नहीं है और उनकी लड़ाई सिर्फ चुनाव जीतने की नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के भविष्य की जंग है.

कांग्रेस के दो दिवसीय प्रान्तीय अधिवेशन के पहले दिन राहुल ने उत्तर प्रदेश सरकार के दावों पर सवाल खड़े करते हुए कहा, ‘प्रदेश सरकार कहती है कि भट्टा पारसौल गांव में सब कुछ ठीक है. अगर ऐसा है तो वहां धारा 144 क्यों लगी है. लोग क्यों भाग रहे हैं. अगर सब ठीक है तो न्यायिक जांच क्यों नहीं हो रही. स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो तो पता लग जाएगा कि वहां क्या हो रहा है.’

Advertisement

कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं होने की बात कहने वाली मायावती सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरे पास मुद्दों की कमी नहीं है और मेरे पास समय भी बहुत है.’ प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने के लिये प्रेरित करते हुए राहुल ने कहा, ‘मैं प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचूंगा और कार्यकर्ताओं का हाथ पकड़कर समस्याओं के खिलाफ लडूंगा. हमारी लड़ाई सिर्फ चुनाव जीतने की लड़ाई नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के भविष्य की लड़ाई है. हम चाहते हैं कि जिस तेजी से देश आगे बढ़ रहा है उसी तरह उत्तर प्रदेश भी आगे बढ़े.’

प्रदेश की मायावती सरकार पर बुंदेलखण्ड की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा, ‘मायावती सरकार इस बात को मानने को तैयार ही नहीं थी कि बुंदेलखण्ड में कोई समस्या है. हमने प्रधानमंत्री से मिलकर इस क्षेत्र के विकास के लिये पैकेज आवंटित कराया. जो धन हमने भेजा उसका ठीक ढंग से प्रयोग नहीं किया गया. हम जो कर सकते थे, हमने किया.’

उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैं बुंदेलखण्ड गया तो वहां सड़क कम और गड्डे ज्यादा दिखे. किसानों को उनकी उपज का दाम नहीं मिल रहा है. बुंदेलखण्ड सालों से उत्तर प्रदेश सरकार से मदद मांग रहा है और सरकार कुछ नहीं कर रही है.’ कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि केन्द्र सर्वशिक्षा अभियान और मनरेगा जैसी योजनाओं तथा गरीबों के लिये जो धन भेजती है वह आप लोगों तक भी पहुंचे. हम उत्तर प्रदेश में विकास लाना चाहते हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश की जनता ने पिछले 20 वर्षों में हर तरह की सरकार देखी है. बसपा, सपा और भाजपा की सरकार देखी लेकिन विकास की एक भी सरकार नहीं देखी.’

राहुल ने कांग्रेस शासित राज्यों आंध्र प्रदेश और हरियाणा आदि का उदाहरण देते हुए कहा कि कहीं भी चले जाइये, सभी लोग कहते हैं कि मनरेगा से बेहतर योजना नहीं है जबकि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस राज्य में इस योजना की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की यह बहुत खराब आदत है. हम यह कहते हैं कि बसपा क्या कर रही है, सपा क्या कर रही है, पीस पार्टी क्या कर रही है, इसे बंद करना होगा.’ राहुल ने कहा, ‘अब मैं जानना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के लिये क्या कर रही है. हमारे नेता और कार्यकर्ता अपना खून पसीना बहाने को तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement