scorecardresearch
 

'यूपी में राहुल का घर नहीं,वोट मांगने आते हैं'

बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश मिश्रा ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर प्रहार करते हुये कहा कि वह विदेश में पढ़े है, उनके विदेशी दोस्त है. वह केवल वोट मांगने यहां आते है.

Advertisement
X

बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश मिश्रा ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर प्रहार करते हुये कहा कि वह विदेश में पढ़े है, उनके विदेशी दोस्त है. वह केवल वोट मांगने यहां आते है.

Advertisement

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के यशोदानगर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुये मिश्रा ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और कांग्रेस सरकार में हुये घोटालों पर निशाना साधा और दोनो को कटघरे में खड़ा किया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में घोटालों के अलावा कुछ भी नहीं हुआ. टू जी घोटाला, राष्ट्रमंडल घोटाला, विमान खरीद घोटाला, जिसमें सरकार को हजारों करोड़ रूपये की हानि हुई और कांग्रेसी नेता आरोप प्रदेश की सरकार पर लगाते है कि उसने घोटाले किये. उनकी सरकार में तो घोटालेबाजों को तुरंत सरकार से बाहर का रास्ता दिखाया.

उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुये कहा कि वह कहते है कि उत्तर प्रदेश से जो दूसरे प्रदेशों में नौकरी करने जाते है वह भिखारी है, जबकि राहुल का खुद न तो उत्तर प्रदेश में कोई मकान है. उनकी शिक्षा दीक्षा सब विदेश में हुई है, उनकी परवरिश विदेश में हुई है, उनके दोस्त विदेशी है, वह तो बस चुनाव लड़ने और वोट मांगने ही उत्तर प्रदेश में आते है...अब आप ही बताइये कि भिखारी कौन हुआ.

Advertisement

मिश्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार देश में एफडीआई लाकर गरीबों के हक पर डाका डालने का काम कर रही है ताकि विदेशी कंपनियां यहां आकर सारे व्यापार पर कब्जा कर ले और गरीब छोटा दुकानदार का काम बंद हो जाये.

Advertisement
Advertisement