कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने एक बार फिर मायावती सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यूपी में भ्रष्टाचार को बीएसपी बढ़ाया दे रही है और यदि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो यूपी की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी.
पांच दिन के प्रदेश दौरे पर निकले कांग्रेस महासचिव ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह के गढ़ में प्रचार प्रसार करने वाले है, जिसमें पहला पड़ाव भीमनगर था, जहां उन्होंने ये बातें कहीं.
सपा बाहुल्य क्षेत्र में गरजते हुए राहुल गांधी ने अपनी वो ही बातें दोहरायी जो उन्होंने अपने पिछले दौरे में कही थीं. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट है. वो मनरेगा के पैसे से अपनी जेबें भरती है. सपा का भी जमीर मर चुका है, उसे प्रदेश की जनता से कोई लेना-देना नहीं है.
कांग्रेस युवराज ने कहा कि मैं कहीं भी चला जाऊं रहूंगा यूपी का ही और यह रिश्ता कभी भी नहीं टूटेगा. राहुल गांधी ने दावा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो यूपी की सूरत बदल जायेगी निश्चित तौर पर यहां के लोग नौकरी के लिए बाहर नहीं जायेंगे बल्कि यहां पर लोग नौकरी के लिए आयेंगे.
एक बार फिर से राहुल गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री मायावती और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने दोनों ने प्रदेश की जनता की भावनाओं का खून किया है. राहुल ने साफ तौर पर माया सरकार को प्रदेश की प्रगति पर बाधक बताया. किसानों की वकालत करते राहुल ने बीएसपी सरकार को उनकी दुश्मन बताया.
राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा के लिए दिल्ली से पैसे भेजते हैं जिन्हें बसपा के कार्यकर्ता खा जाते हैं. राहुल ने कहा कि यहां सड़क बनती है जो तीन महीने बाद टूट जाती है. कारण है घटिया क्वालिटी की चीजों का इस्तेमाल जो कि बसपा कार्यकर्ताओं की ओर से होता हैं क्योंकि वो आधे पैसे अपनी पैकट में रख लेते हैं. केन्द्र से यूपी को मुंहमांगा पैसा मिलता है लेकिन उसका फायदा प्रदेश की जनता को नहीं मिलता है.