scorecardresearch
 

राहुल गांधी ने महाराष्‍ट्र का अपमान किया: बाल ठाकरे

मराठी का झंडा लिए घूमने वालों और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच शुरू महाभारत अभी जारी है. शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और राहुल गांधी में बहस छिड़ गई लगती है.

Advertisement
X

मराठी का झंडा लिए घूमने वालों और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच शुरू महाभारत अभी जारी है. शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और राहुल गांधी में बहस छिड़ गई लगती है.

अपनी बिहार यात्रा के दौरान जिस तरह राहुल ने ठाकरे परिवार पर निशाना साधा है, उस पर उद्धव ठाकरे के बाद अब बाल ठाकरे ने मोर्चा खोल दिया है. पार्टी मुखपत्र सामना में बाल ठाकरे ने सम्पादकीय में लिखा है कि लगता है राहुल के सींग निकल आए हैं.

बाल ठाकरे ने कहा है कि शादी न होने के कारण राहुल गांधी रोगी हो गए हैं. राहुल ने महाराष्‍ट्र और शहीदों का अपमान किया है. उन्‍होंने सवाल खड़ा किया है कि क्‍या राहुल हमें कश्‍मीर में बसाएंगे?
 
बाला साहब ठाकरे कांग्रेस के युवराज की बयानबाज़ियों से खफा हैं. बिहार दौरे में राहुल गांधी ने दो दिने में तीन बार मराठी बनाम गैर मारठियों के मुद्दे पर ठाकरे परिवार को निशाना बनाया है. राहुल ने बिहार में ये जताने की कोशिश की कि मुंबई सबकी है.

Advertisement
Advertisement