राहुल गांधी को कांग्रेस की बागडोर सौंपने की तैयारी हो रही है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि अगर वे बड़ी जिम्मेदारी संभालें, तो उनका स्वागत है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मालदीव से सार्क सम्मेलन के बाद लौट आए हैं. उन्होंने विशेष विमान में लौटते वक्त कहा कि राहुल को कैबिनेट में शामिल होने के लिए वे पहले ही कह चुके हैं.
इस बीच शांत-सौम्य-राहुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं. यूपी चुनाव में कांग्रेस के चुनाव-प्रचार की पहली किश्त से ऐसी ही झलक मिलती है. राहुल गांधी यूपी के लोगों से कह रहे हैं, 'जागो, उठो, बदलो-उत्तर प्रदेश'. राहुल इस प्रचार में यूपी की जनता की तरफ से दावा कर रहे हैं हर दिक्कत का जवाब देने का.
दूसरी ओर यूपी के चुनाव में अक्रामक राहुल को टक्कर देने के लिए बड़े बड़े आक्रामक उनका इंतजार कर रहे हैं. उनकी नजर राहुल के हर कदम पर है. बहरहाल, देखना यह है कि राहुल गांधी अपनी पार्टी की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरते हैं.