scorecardresearch
 

एम्स में घायल किशोरी से मिले राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उत्तर प्रदेश की उस 14 वर्षीय किशोरी का हालचाल पूछा, जिसे दो युवकों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उत्तर प्रदेश की उस 14 वर्षीय किशोरी का हालचाल पूछा, जिसे दो युवकों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था.

Advertisement

कन्नौज के घुरपुरवा गांव में बीते 19 जून को युवकों ने इस लड़की का कथित तौर पर अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और लड़की के विरोध करने पर उन्होंने उसकी आंखों में चाकू मार दिया. फिलहाल उसका एम्स के नेत्र विभाग में उपचार चल रहा है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राहुल एम्स के ‘राजेंद्र प्रसाद नेत्र केंद्र’ में सुबह 10.45 बजे पहुंचे. उन्होंने लड़की से बातचीत की और उसके माता-पिता से भी मिले. इस दौरान चिकित्सकों ने लड़की की सेहत के बारे में राहुल को बताया.

सूत्रों के मुताबिक राहुल ने चिकित्सकों से पूछा कि क्या यह लड़की दोबारा से रोशनी पा सकेगी. चिकित्सकों ने बताया कि एक आंख की रोशनी पूरी तरह समाप्त हो गयी है जबकि दूसरी आंख में 80 से 90 फीसदी रोशनी लौटने की उम्मीद है जिसका आपरेशन किया गया है.

Advertisement

राहुल का यह दौरा उस वक्त हुआ है, जब कांग्रेस उत्तर प्रदेश में बलात्कार और हत्या के मामलों को लेकर मायावती सरकार पर लगातार हमले कर रही है.

Advertisement
Advertisement