scorecardresearch
 

राहुल संबंधी विकीलीक्स खुलासा साजिश: कांग्रेस

राहुल गांधी के बारे में विकीलीक्स के खुलासे के पीछे कांग्रेस को किसी ‘साजिश’ की बू आ रही है. खुलासे में कहा गया है कि राहुल गांधी ने अमेरिकी राजदूत टिमोथी रोमर को बताया था कि ‘चरमपंथी हिंदू समूहों’ की बढ़त भारत के लिए लश्कर ए तय्यबा जैसे समूहों की गतिविधियों से अधिक बड़ा खतरा पैदा कर सकती है.

Advertisement
X

Advertisement

राहुल गांधी के बारे में विकीलीक्स के खुलासे के पीछे कांग्रेस को किसी ‘साजिश’ की बू आ रही है. खुलासे में कहा गया है कि राहुल गांधी ने अमेरिकी राजदूत टिमोथी रोमर को बताया था कि ‘चरमपंथी हिंदू समूहों’ की बढ़त भारत के लिए लश्कर ए तय्यबा जैसे समूहों की गतिविधियों से अधिक बड़ा खतरा पैदा कर सकती है.

विकीलीक्स के खुलासे के बारे में पूछे जाने पर पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा,‘सच क्या है, पता चलने दीजिए. हो सकता है कि कहीं कोई साजिश हो जिसके चलते यह सब हो रहा है.’

विकीलीक्स द्वारा जारी नयी दिल्ली से गोपनीय अमेरिकी राजनयिक संदेश के अनुसार, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा जुलाई 2009 में अपने आवास पर दिए गए दोपहर के एक भोज के दौरान कांग्रेस महासचिव से अमेरिकी राजदूत ने क्षेत्र में लश्कर की गतिविधियों और उससे भारत के प्रति उत्पन्न तत्कालिक खतरे के बारे में बात की.

Advertisement

संदेश कहता है, ‘राहुल गांधी ने कहा कि भारत के मुस्लिम समुदाय के भीतर कुछ तत्व हैं जो समूह को समर्थन करते हैं और इसके सबूत हैं. लेकिन गांधी ने चेतावनी दी कि बड़ा खतरा चरमपंथी हिंदू समूहों की बढ़त है जो मुस्लिम समुदाय के साथ धार्मिक तनाव और राजनीतिक संघर्ष पैदा करते हैं.’

Live TV

Advertisement
Advertisement