scorecardresearch
 

राहुल बन सकते हैं कांग्रेस के कार्यकारी अध्‍यक्ष

इन खबरों के बीच कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है, कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि राहुल बड़ी भूमिका निभाने को तैयार हैं लेकिन कब, यह निर्णय पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी लेंगी.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

इन खबरों के बीच कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है, कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि राहुल बड़ी भूमिका निभाने को तैयार हैं लेकिन कब, यह निर्णय पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी लेंगी.

Advertisement

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि इसमें कोई संशय नहीं है कि राहुल गांधी को पार्टी में बड़ी भूमिका दी जा सकती है लेकिन कौन सा पद और कब दिया जाएगा यह अभी तय नहीं है.

यह स्पष्ट करते हुए कि कांग्रेसजन चाहते हैं कि पार्टी में राहुल गांधी की भूमिका बढ़ाई जाए, द्विवेदी ने कहा, 'इस बारे में कोई संशय नहीं है. उन्हें एक भूमिका दी गई है जो लगातार बढ़ रही है. यही पार्टी के लोग चाहते हैं और यही उनकी राय है, जो कि स्वाभाविक है.' उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सोनिया गांधी पार्टी का नेतृत्व कर रही हैं, वही निर्णय लेंगी कि क्या किया जाए और कब किया जाए.

उल्लेखनीय है कि राजनीति के गलियारों में कयास लगाया जा रहा है कि स्व. इंदिरा गांधी के जन्मदिवस 19 नवंबर के अवसर पर कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement