कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने मंगलवार को एक दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करते हुए उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना कृष्ण मेनन मार्ग पर दोपहर 12 बजे के करीब हुई, जब राहुल का काफिला वहां से गुजर रहा था. कांग्रेस नेता ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल सवार को देखा और अपने काफिले को रुकने को कहा. उन्होंने दुर्घटना के बारे में पूछा और पाया कि मोटरसाइकिल सवार 43 वर्षीय काली राम को एक इनोवा कार ने टक्कर मारी थी.
उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को काली राम को इलाज के लिए राममनोहर लोहिया अस्पताल ले चलने को कहा. काली राम को मामूली चोट आई थी. उन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
अधिकारी ने बताया कि इनोवा कार के चालक अजय को गिरफ्तार कर लिया गया है.