scorecardresearch
 

कर्नाटक कांग्रेस की पदयात्रा का राहुल ने किया समर्थन

भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की अपनी पार्टी की कर्नाटक इकाई के अभियान का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राज्य में लोकतांत्रिक उपायों के जरिए सांप्रदायिक ताकतों की पराजय सुनिश्चित करें.

Advertisement
X

Advertisement

भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की अपनी पार्टी की कर्नाटक इकाई के अभियान का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राज्य में लोकतांत्रिक उपायों के जरिए सांप्रदायिक ताकतों की पराजय सुनिश्चित करें.

राहुल ने अवैध खनन और भाजपा सरकार की विफलताओं के खिलाफ पार्टी नेताओं की 320 किलोमीटर लंबी ‘बेल्लारी’ चलो यात्रा तथा भाजपा विरोधी आंदोलनों के लिए पार्टी की प्रदेश इकाई के नेताओं की प्रशंसा की.

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के कार्यालय में नेताओं के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि आपने अच्छा काम किया है. कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष आर वी देशपांडे ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल युवाओं से मिलने के लिए गुलबर्ग से यहां पहुंचे। उन्होंने पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं के साथ करीब 20 मिनट बिताए. उन्होंने उनसे भगवा पार्टी सरकार के खिलाफ अपना आंदोलन लोकतांत्रिक और गांधीवादी तरीके से जारी रखने को कहा.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव विकास सुनिश्चित करने के लिए युवाओं को राजनीति में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए देशभर की यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने राज्य में भाजपा सरकार के खिलाफ उनके आंदोलन को अपना समर्थन देने का संकल्प जताया.

Advertisement
Advertisement