भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की अपनी पार्टी की कर्नाटक इकाई के अभियान का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राज्य में लोकतांत्रिक उपायों के जरिए सांप्रदायिक ताकतों की पराजय सुनिश्चित करें.
राहुल ने अवैध खनन और भाजपा सरकार की विफलताओं के खिलाफ पार्टी नेताओं की 320 किलोमीटर लंबी ‘बेल्लारी’ चलो यात्रा तथा भाजपा विरोधी आंदोलनों के लिए पार्टी की प्रदेश इकाई के नेताओं की प्रशंसा की.
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के कार्यालय में नेताओं के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि आपने अच्छा काम किया है. कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष आर वी देशपांडे ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल युवाओं से मिलने के लिए गुलबर्ग से यहां पहुंचे। उन्होंने पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं के साथ करीब 20 मिनट बिताए. उन्होंने उनसे भगवा पार्टी सरकार के खिलाफ अपना आंदोलन लोकतांत्रिक और गांधीवादी तरीके से जारी रखने को कहा.
कांग्रेस महासचिव विकास सुनिश्चित करने के लिए युवाओं को राजनीति में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए देशभर की यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने राज्य में भाजपा सरकार के खिलाफ उनके आंदोलन को अपना समर्थन देने का संकल्प जताया.