कांग्रेस नेता और पार्टी प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने सोमवार को कहा कि हम चाहते हैं कि राहुल गांधी को सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिले, लेकिन वो खुद NSUI और यूथ कांग्रेस के लिए काम करना चाहते हैं. गौरतलब है कि रविवार को कैबिनेट में हुए फेरबदल में राहुल गांधी को कोई बड़ी भूमिका नहीं दी गई.
लेकिन खबरें ये भी हैं कांग्रेस में सांगठनिक फेरबदल में राहुल गांधी जल्द ही ‘बड़ी’ भूमिका में नजर आ सकते हैं. फेरबदल इसी हफ्ते होने की संभावना है.
मंत्रिमंडल में राहुल को बड़ी जिम्मेदारी न मिलने पर मनमोहन सिंह ने खुलासा किया था कि वे राहुल गांधी को कैबिनेट में शामिल करना चाहते थे, लेकिन राहुल पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं.
राहुल ने पिछले सप्ताह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात की थी. इससे राहुल के बड़ी भूमिका में आने के कयास तेज हो गए थे.