उत्तरप्रदेश में कांग्रेस का पुराना जनाधार वापस लाने की कोशिश में जुटे पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने हिन्दू और मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हाजिरी दी और जनता को जातिवादी राजनीति करने वाले लोगों से होशियार रहने के लिये आगाह किया.
राहुल ने मिर्जापुर, भदोही और जौनपुर के कई गांवों में अचानक पहुंचकर चौपाल लगाई और लोगों की समस्याएं सुनीं एवं सरकारी योजनाओं के बारे में उनकी प्रतिक्रिया ली. कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि भदोही के वेदपुर गांव में लगाई गई चौपाल में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए राहुल ने आहवान किया कि वे नींद से जागें वरना उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के कार्यकाल में तो ढंके-छुपे ढंग से सरकारी धन की चोरी होती थी लेकिन मौजूदा मायावती सरकार में तो शासकीय धन की खुली लूट हो रही है.
राहुल ने लोगों को उनके वोट की कीमत और सौदेबाज पार्टियों द्वारा उसके इस्तेमाल के बारे में कहा, ‘आप लोग मतदान के वक्त प्रलोभन स्वरूप दी गई 500 रुपए की शराब पी लेते हैं और फिर अगले पांच साल तक अपाहिज हो जाते हैं.’
उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के लोग कामकाज के लिये मुम्बई और दिल्ली सिर्फ इसलिये जाते हैं क्योंकि इन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं और वे विकास के लिये काम कर रही हैं, नतीजतन वहां रोजगार के अवसर उत्पन्न हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक राहुल भदोही से निकलकर जौनपुर पहुंचे और अकरा गांव स्थित दलित बस्ती में चौपाल लगाकर लोगों से बातचीत की. उनके जौनपुर में ही रात्रि विश्राम करने की सम्भावना है.
इससे पहले राहुल मिर्जापुर स्थित माता विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंचे और दर्शन किया. इसके अलावा वह कंतित शरीफ में हजरत इस्माइल चिश्ती की दरगाह पर भी गए. सूत्रों ने बताया कि दोनों धर्मस्थलों से निकलने के बाद राहुल चील्ह बाजार गए और हाल में जुआ खेलते वक्त पुलिस से बचने के लिये गंगा नदी में कूदकर डूबने से मरे जावेद की पत्नी जुबैदा से मुलाकात की.
राहुल ने जावेद के परिजन के साथ करीब 10 मिनट बिताए. सूत्रों के मुताबिक उसके बाद राहुल चील्ह क्षेत्र के हस्तिनपुर गांव गए और ग्रामीणों से मुलाकात की. गौरतलब है कि राहुल कल अचानक धार्मिक नगरी वाराणसी पहुंचे थे. उसके बाद वह चंदौली होते हुए मिर्जापुर आए हैं. इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर चौपाल लगाई और जनता की समस्याएं सुनीं.