उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ के जिला प्रशासन ने कहा कि वह जिले में दाखिल होने जा रहे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की ‘किसान संदेश पदयात्रा’ के लिये इजाजत देने सम्बन्धी सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है.
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र वीर सिंह ने बताया, ‘जिले में गत 12 जून से ही धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है और राहुल गांधी की पदयात्रा से इसका उल्लंघन होगा.’
उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने आगामी नौ जुलाई को होने वाली अपनी किसान महापंचायत के आयोजन के लिये अनुमति ली है जबकि किसान पदयात्रा के लिये कोई इजाजत नहीं ली गई है. सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) को बता दिया है कि राहुल गांधी की पदयात्रा से जिले में लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन होगा.
बहरहाल, उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था खराब होने की आशंका उत्पन्न नहीं होने की स्थिति में प्रशासन राहुल को जिले में दाखिल होने से नहीं रोकेगा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘हमारे लिये सभी विकल्प खुले हैं और हम स्थिति पर पैनी नजर रख रहे हैं.’ इस बीच, कांग्रेस सचिव विवेक बंसल ने जिलाधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ अफसरों से बातचीत कर उन्हें इस मामले पर कांग्रेस के रुख से अवगत कराया.
बंसल ने बताया, ‘पदयात्रा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है और हमारा कानून के प्रति उल्लंघनकारी किसी भी तरह की गतिविधि करने का कोई इरादा नहीं है.’ उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने संकेत दिये हैं कि अमन में खलल पड़ने की आशंका नहीं होने पर राहुल को जिले में दाखिल होने से नहीं रोका जाएगा.