भाजपा ने उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की पदयात्रा का मज़ाक बनाते हुए कहा है कि इससे उनकी सेहत को कुछ फायदा तो जरूर हो जाएगा, लेकिन प्रदेश के किसानों को कोई लाभ नहीं मिलेगा.
पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, ‘‘राहुल गांधी कांग्रेस के महासचिव हैं और उन्हें अपनी पार्टी के कार्यक्रम करने का पूरा अधिकार है. हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है. यह उनकी सेहत और पार्टी के लिए अच्छा है.
उन्होंने कहा, ‘‘इस पदयात्रा से हालांकि, न तो देश और न ही किसानों को कोई फायदा होगा. कलावती तक को अभी तक कोई लाभ नहीं हुआ, जिसके यहां काफी पहले राहुल गए थे.’’ राहुल की इस पदयात्रा की तुलना महात्मा गांधी की ‘दांडी यात्रा’ से किए जाने को उन्होंने ‘अशोभनीय’ बताया.
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और बसपा ‘‘मैच फिक्सिंग’’ किए हुए हैं. उन्होंने कहा यह बात इससे जाहिर हो जाती है कि जब भी जरूरत होती है, बसपा केन्द्र में कांग्रेस का समर्थन करती है.
नोएडा भूमि अधिग्रहण मामले में उच्चतम न्यायालय के किसानों के पक्ष में आए फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही किसानों के हितों का समर्थन किया है.