scorecardresearch
 

राहुल के लिये महत्वपूर्ण नहीं पीएम का पदः प्रियंका

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके सांसद भाई राहुल गांधी के लिये कांग्रेस अध्यक्ष या प्रधानमंत्री का पद नहीं, बल्कि विकास का मिशन महत्वपूर्ण है और मौजूदा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ईमानदार तथा कर्मठ है लिहाजा उन्हें बदलने का सवाल नहीं उठता.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके सांसद भाई राहुल गांधी के लिये कांग्रेस अध्यक्ष या प्रधानमंत्री का पद नहीं, बल्कि विकास का मिशन महत्वपूर्ण है और मौजूदा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ईमानदार तथा कर्मठ है लिहाजा उन्हें बदलने का सवाल नहीं उठता.

Advertisement

राहुल के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के पांच दिवसीय दौरे पर आई प्रियंका ने गहमागहमी भरे संवाददाता सम्मेलन में राहुल के प्रधानमंत्री बनने की सम्भावना सम्बन्धी सवाल पर कहा, ‘आप लोग राहुल के राजनीतिक करियर को ऐसे देखते हैं कि उन्हें अब अध्यक्ष बनना चाहिये और अब प्रधानमंत्री. वह अपने करियर को ऐसे नहीं देखते.’

उन्होंने कहा, ‘यह राहुल जी के राजनीतिक सफर का महत्वपूर्ण दौर है। हम काम से मतलब रखते हैं. राहुल ने अपने मन में जो निश्चय किया है, उसे वह करेंगे। इसमें अगर अध्यक्ष पद लेना होगा या कुछ और बनना होगा तो बनेंगे और अगर नहीं बनना होगा तो नहीं बनेंगे.’

प्रियंका ने साफ कहा, ‘हमारे पास ईमानदार और अच्छे प्रधानमंत्री हैं. इस पद पर बदलाव का सवाल ही नहीं उठता.’ कांग्रेस की स्टार प्रचारक ने एक सवाल पर कहा कि उत्तर प्रदेश के आसन्न विधानसभा चुनाव राहुल की प्रतिष्ठा का मामला नहीं है और वह इस नजरिये से काम भी नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘राहुल को इससे मतलब नहीं है बल्कि क्षेत्र के विकास से मतलब है.’

Advertisement

प्रियंका ने कहा कि राहुल यूथ कांग्रेस के साथ-साथ पूरी पार्टी में बदलाव लाए हैं और उन्होंने दल में लोकतंत्र का समावेश किया है जो किसी भी दूसरी पार्टी में नहीं है. इसका कांग्रेस तथा देश की राजनीति पर असर पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘लोग 22 सालों के दौरान सत्ता में रही सरकारों से उब चुके हैं. राहुल लोगों के लिये काम कर रहे हैं, अपनी प्रतिष्ठा के लिये नहीं. उनका उद्देश्य क्षेत्र का विकास है. उन्होंने यही एजेंडा तय किया है.’

प्रियंका ने एक सवाल पर कहा कि राहुल किसी भी पार्टी के प्रति नरम रवैया नहीं अपना रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने उनके भाषण सुने हैं, वह किसी के भी प्रति नरम नहीं हैं.’

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में कितनी विधानसभा सीटें जीतेगी, उन्होंने कहा, ‘इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता, लेकिन मुझे विश्वास है कि कांग्रेस बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी.’

Advertisement
Advertisement