टीम अन्ना के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने कोयला घोटाले में सीबीआई के छापों पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि छापों की जानकारी कंपनियों को दो दिन पहले ही दे दी गई थी.
केजरीवाल ने कहा है कि जिन कंपनियों पर सीबीआई ने छापे मारे हैं उन्हें मामले से जुड़े दस्तावेज़ हटाने के लिए कहा गया था. उन्होंने सीबीआई की कार्रवाई को महज एक दिखावा करार दिया है.
केजरीवाल का कहना है कि जिन कंपनियों पर ये छापे पड़े हैं उनमें से एक कंपनी के अधिकारी ने उन्हें ईमेल के ज़रिए ये जानकारी दी है.
हालांकि सीबीआई ने केजरीवाल के इन आरोपों को खारिज किया है. उधर कांग्रेस नेता जगदंबिका पाल ने केजरीवाल के सीबीआई पर लगे आरोपों पर उन्हें जमकर घेरा.