पृथक राज्य की मांग के समर्थन में तेलंगाना क्षेत्र में तीन दिवसीय रेल रोको आंदोलन के पहले दिन रेल सेवाओं को प्रभावित करने के प्रयास के चलते आठ सांसदों और चार विधायकों सहित कांग्रेस एवं टीआरएस के कई नेताओं को आज गिरफ्तार कर लिया गया.पुलिस की ओर से सभी गिरफ्तारियां रेलवे सुरक्षा कानून और भारतीय दंड संहित के विभिन्न प्रावधानों के तहत की गईं.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
आंध्र में सत्ताधारी कांग्रेस के सात सांसदों और टीआरएस की सांसद विजया शांति को गिरफ्तार किया गया टीआरएस प्रमुख के पुत्र और विधायक के. टी. रामा राव को सीताफलमंडी रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया था. उन पर पुलिस अधिकारियों के साथ र्दुव्यवहार करने का आरोप है.
चंद्रशेखर राव की पुत्री कविता को रेलवे सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया. शनिवार को कुल 249 लोगों की गिरफ्तारी की गई. इसके अलावा 2,133 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया. बीती रात ही 718 लोगों को हिरासत में ले लिया गया था.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने राज्य की गृह मंत्री सविता इंद्र रेड्डी के आवास पर कब्जा करने की रामा राव और उनके समर्थकों की कोशिश को नाकाम कर दिया. कविता को मौला अली स्टेशन पर रेल पटरियों पर धरना देने के लिए हिरासत में ले लिया गया. रेल पटरियों पर बैठने के आरोप में तेलंगाना समर्थक सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को इलाके में हिरासत में ले लिया गया है.
पृथक तेलंगाना के समर्थन में नारेबाजी करते हुए आंदोलनकारियों ने पटरियों पर धरना दिया और निजामाबाद, नलगोंडा, महबूबनगर, आदिलाबाद और खम्मम जिलों में रेलवे स्टेशनों के निकट प्रदर्शन किये.
दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा 124 यात्री ट्रेनों को रद करने और तेलंगाना इलाके से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों के मार्ग में फेरबदल करने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
हैदराबाद-लिंगमपल्ली और सिकंदराबाद-लिंगमपल्ली के बीच चलने वाली लोकल ट्रेनें हालांकि सामान्य तौर पर चल रही हैं जबकि पांच यात्री ट्रेनें सिकंदराबाद और काचीगुडा स्टेशनों से पुलिस की सुरक्षा में रवाना की गयी.