केन्द्र सरकार से गेहूं का समर्थन मूल्य 1285 से बढ़ाकर 1800 रूपये प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिला मुख्यालयों पर रेल रोको आंदोलन किया.
जीआरपी सूत्रों के अनुसार भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर लगभग 150 भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेल रोकने का प्रयास किया, लेकिन उनकी वहां मौजूद पुलिस बल से झड़प हुई. कुछ कार्यकर्ता प्लेटफार्म टिकट लेकर अंदर घुसने में कामयाब हो गए. इसी वक्त कुशीनगर एक्सप्रेस आयी और सिग्नल नहीं मिलने की वजह से वह कुछ देर वहां रूकी. कुछ भाजपा कार्यकर्ता उसके सामने पहुंच गए और नारेबाजी की.
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री विधायक अरविंद भदौरिया, क्षेत्रीय विधायक विश्वास सारंग, मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भारत सिंह, विधायक जितेन्द्र डागा, मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा आदि मौजूद थे.
इसके अलावा इंदौर रेलवे स्टेशन पर सांसद सुमित्रा महाजन के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने रेल रोककर प्रदर्शन किया. यहां विधायक जीतू जिराती एवं मोर्चा उपाध्यक्ष सोमेश्वर पटेल आदि मौजूद थे. विदिशा एवं सीहोर में डॉ. राकेश सिंह एवं मोर्चा के प्रदेश समन्वयक रघुनंदन शर्मा की उपस्थिति में रेल रोकी गई.
प्रदेश के बैतूल, सागर, रीवा, जबलपुर, रतलाम, ग्वालियर, दतिया, बालाघाट, उज्जैन, नीमच, उमरिया एवं खण्डवा से भी शांतिपूर्ण आंदोलन की खबर मिली है.