scorecardresearch
 

IRCTC की वेबसाइट क्रैश होने से मुसीबत

पर्व-त्‍योहार का ध्‍यान आते ही सबसे पहले लोग जिस चीज पर कब्‍जा करना चाहते हैं, वह है रेल टिकट...और रेल टिकट का ध्‍यान आते हैं लोग खोलते हैं आईआरसीटीसी की वेबसाइट.

Advertisement
X

पर्व-त्‍योहार का ध्‍यान आते ही सबसे पहले लोग जिस चीज पर कब्‍जा करना चाहते हैं, वह है रेल टिकट...और रेल टिकट का ध्‍यान आते ही लोग खोलते हैं आईआरसीटीसी की वेबसाइट.

Advertisement

साइट क्रैश होने की समस्‍या बढ़ी
पिछले कुछ दिनों से आईआरसीटीसी की वेबसाइट लोगों को कुछ ज्‍यादा ही रुला रही है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट को अत्‍यधिक तादाद में लोग खोलना चाहते हैं, जिससे यह कई-कई बार क्रैश हो जा रही है.

तत्‍काल बुकिंग में और ज्‍यादा परेशानी
अमूमन इस वेबसाइट पर 7 से 9 लाख लोगों के 'हिट' करने पर यह धीमा हो जाती है. अगर यह आंकड़ा 10 लाख से ज्यादा पहुंच जाए, तो साइट क्रैश होना तय मानिए. सुबह 10 बजे तत्काल टिकट की बुकिंग खुलने का वक्त यह समस्‍या और बढ़ जाती है. ऐसे समय में करीब 12 लाख लोग इसे खोलना चाहते हैं, नतीजतन साइट कैश हो जा रही है.

त्‍योहार पर नहीं मिल पाता टिकट
अधिकारियों का कहना है कि साइट पर एक समय में 12 से 18 लाख हिट हो रहे हैं, इसलिए सर्वर फेल हो जा रहा है. फिलहाल त्‍योहार के मौके पर रेल टिकट चाहने वालों के अरमान पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement