मजबूत लोकपाल के लिए अन्ना हजारे के आंदोलन का समर्थन करते हुए अखिल भारतीय रेलवे कर्मचारी फेडेरेशन (एआईआरएफ) मंगलवार को रामलीला मैदान में धरना पर बैठेगी.
एआईआरएफ के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा, ‘हम भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के अभियान का समर्थन करते हैं क्योंकि हम भी भ्रष्टाचार के शिकार हैं. हम मजबूत लोकपाल चाहते हैं.’
अन्ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज
उन्होंने कहा, ‘हम मंगलवार को रामलीला मैदान जाकर अन्ना से मिलेंगे और उनके साथ एकता प्रदर्शित करते हुए कुछ समय के लिए धरना पर बैठेंगे.’ एआईआरएफ का दावा है कि रेलवे के करीब 10.26 लाख कर्मचारी उसके सदस्य हैं. संगठन ने अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों से भोजनावकाश के दौरान बैठक करने को कहा है.
मिश्रा ने हालांकि रेल सेवाओं में किसी तरह की बाधा होने को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा, ‘अन्ना हजारे को समर्थन से रेल का परिचालन बाधित नहीं होगा.’