scorecardresearch
 

‘टिकट ऑन डिमांड’ पर विचार करेगा रेलवे

रेल मंत्री मुकुल रॉय ने शुक्रवार को कहा कि रेल मंत्रालय यात्रियों को फोन पर ‘टिकट ऑन डिमांड’ की सुविधा देने पर तीन महीने के अंदर विचार करेगा.

Advertisement
X
मुकुल रॉय
मुकुल रॉय

रेल मंत्री मुकुल रॉय ने शुक्रवार को कहा कि रेल मंत्रालय यात्रियों को फोन पर ‘टिकट ऑन डिमांड’ की सुविधा देने पर तीन महीने के अंदर विचार करेगा. उन्होंने यह भी बताया कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट आरक्षण में गड़बड़ी रोकने के लिए एक नये सॉफ्टवेयर पर काम शुरू किया गया है.

Advertisement

रेल मंत्री ने लोकसभा में रंजन प्रसाद यादव के प्रश्न के उत्तर में कहा कि रेलों में टिकटों की मांग और उपलब्धता में काफी अंतर है और सरकार ने अनेक ट्रेनें बढ़ाई हैं तथा कई ऐसे कदम उठाये हैं जिससे यात्रियों को सुविधा हो.

उन्होंने कहा, ‘मैं विश्वास दिलाता हूं कि रेल मंत्रालय तीन महीने के अंदर फोन पर ‘टिकट ऑन डिमांड’ पर विचार करेगा.’ रॉय ने तत्काल आरक्षण में कालाबाजारी की घटनाओं और आईआरसीटीसी की वेबसाइट दलालों द्वारा हैक किये जाने के मामलों के संदर्भ में कहा कि एक नया सॉफ्टवेयर लाया गया है, जिससे हैकिंग को रोका जा सकेगा. इसके अलावा कई नयी प्रणालियां लाई जा रहीं हैं.

इससे पहले रेल मंत्री ने रंजन प्रसाद यादव के पूरक प्रश्न के उत्तर में जब सदन के पटल पर पेश किये गये बयान को ही पढ़ना शुरू कर दिया तो सदस्यों ने आपत्ति जताई जिसके बाद रॉय ने रेल मंत्रालय के कुछ कदम गिनाये.

Advertisement

रेलवे राज्यमंत्री के एच मुनियप्पा ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि दलालों को रोकने के लिए रेलवे ने कई कदम उठाये हैं और 2009-2010 तक 5,125 दलालों पर आरोपपत्र दाखिल किये गये जिनमें से 2317 दोषी ठहराये गये. इसके अलावा 218 आरोपी अधिकारियों को पकड़ा गया जिनमें से 136 दोषी ठहराये गये या निलंबित किये गये. उन्होंने यह भी कहा कि दलालों को बढ़ावा देने में आम लोग ही दोषी हैं क्योंकि वे टिकट लेने के लिए उनके पास जाते हैं. इस पर कुछ सदस्यों ने विरोध जताया.

संजय निरूपम के एक प्रश्न के उत्तर में रॉय ने बताया कि टिकटों की कालाबाजारी में आरपीएफ और जीआरपीएफ के जवानों की भूमिका को लेकर कोई अलग से आंकड़ा नहीं है. रॉय ने कहा कि इस मामले में जो जानकारी है उसमें सभी अधिकारियों और जवानों का कुल आंकड़ा है और अलग से उन आरपीएफ जवानों की संख्या नहीं है जो दलालों को संरक्षण देते हैं. लेकिन इस संख्या का पता लगाकर जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement