scorecardresearch
 

कैग रिपोर्ट में रेलवे टिकटों में धांधली उजागर

कैग की रिपोर्ट में रेलवे टिकटों में धांधली की बात सामने आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रैवेल एजेंटों और बुकिंग क्लर्कों की मिलीभगत के चलते असल ज़रूरतमंद को टिकट नहीं मिल पाता. इसकी वजह से तत्काल आरक्षण स्कीम का मकसद भी पूरा नहीं हो रहा है.

Advertisement
X
रेलवे आरक्षण
रेलवे आरक्षण

कैग की रिपोर्ट में रेलवे टिकटों में धांधली की बात सामने आई है. आजतक पहले ही आपको दिखा चुका है कि रेल रिज़र्वेशन में किस तरह ट्रैवेल एजेंटों का सिक्का चलता है और सही आदमी को टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है.

Advertisement

एक्सक्लूसिवः ये रेलवे की तत्काल सेवा है...

कैग की रिपोर्ट ने भी आजतक के ख़ुलासे पर मुहर लगा दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रैवेल एजेंटों और बुकिंग क्लर्कों की मिलीभगत के चलते असल ज़रूरतमंद को टिकट नहीं मिल पाता. इसकी वजह से तत्काल आरक्षण स्कीम का मकसद भी पूरा नहीं हो रहा है.

देखें तत्‍काल सेवा में गड़बड़ी: दलाल और अधिकारी प‍कड़े गए

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि माल भाड़े की रिकवरी नहीं होने की वजह से रेलवे को क़रीब 272 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा. जबकि कबाड़ और कचरे के चलते क़रीब 243 करोड़ का चूना लगा.

 देखें कैसे हो रही है ‘तत्‍काल आरक्षण’ में फर्जीवाड़ा रोकने की कवायद

इंजन और बोगियों के डिज़ाइन और उनके अपग्रेडेशन से जुड़े मसलों की वजह से रेलवे को क़रीब 229 करोड़ की चपत लगी.

Advertisement

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement