रेलवे ने राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी अरुणिमा को नौकरी देने का आश्वासन दिया जिन्हें सोमवार को बरेली के निकट चलती रेलगाड़ी से धक्का दे दिया गया था जिससे उनका एक पांव कट गया था.
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विवेक सहाय ने कहा, ‘हम उन्हें पूरी मदद और रिहैबिलिटेशन मुहैया कराएंगे जिसमें रेलवे में उपयुक्त नौकरी भी शामिल है.’ तेईस वर्षीय अरुणिमा को 11 अप्रैल को तीन लोगों ने बरेली के समीप पदमावत एक्सप्रेस से धक्का देकर नीचे फेंक दिया गया था जिससे उनका एक पांव कट गया था.
सहाय ने कहा, ‘रेल मंत्री (ममता बनर्जी) ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख व्यक्त किया है और अरुणिमा को वित्तीय सहायता और पर्याप्त चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का आदेश दिया है.
बरेली के सरकारी अस्पताल में उपचार करा रही अरुणिमा ने कहा कि रेलवे को उन्हें नौकरी और मुआवजा देना चाहिए.
सहाय ने कहा कि रेलवे उनके उपचार में आये सारे खर्चे का वहन करेगा.