scorecardresearch
 

भारतीय रेल में खाली पड़े हैं 2.1 लाख पद

भारतीय रेलवे में 2.1 लाख पद खाली हैं जिसमें से 90,000 रिक्तियां तो सुरक्षा से जुड़ी हैं जिन्हें गाड़ियों के परिचालन के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण माना जा सकता है.

Advertisement
X
रेल भवन
रेल भवन

भारतीय रेलवे में 2.1 लाख पद खाली हैं जिसमें से 90,000 रिक्तियां तो सुरक्षा से जुड़ी हैं जिन्हें गाड़ियों के परिचालन के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण माना जा सकता है.

Advertisement

सुरक्षा से जुड़े पदों में रनिंग स्टाफ, चालक, स्टेशन मास्टर, गार्ड, टेक्नोलाजी सुपरवाइजर, यार्ड स्टाफ, सिग्नल इंस्पेक्टर तथा रखरखाव कर्मचारी हैं.

इसके अलावा वर्कशाप, वाणिज्यिक स्टेशन, पैरा मेडिकल तथा कार्यालय स्टाफ में बड़ी संख्या में पद रिक्त पड़े हैं. रेलवे ने हालांकि कहा है कि रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है.

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘छह महीने पहले रिक्त पदों की संख्या 2.6 लाख थी जो अब घटकर 2.1 लाख रह गई है क्योंकि हमने भर्ती के लिए अभियान चलाया था.’

अधिकारी ने कहा कि भर्ती एक सतत प्रक्रिया है और एक तय प्रक्रिया और निरंतर सेवानिवृत्ति के कारण कुछ पद हमेशा रिक्त रहते हैं.

रेलवे ने मौजूदा वित्त वर्ष में 32000 ग्रुप सी पदों के लिए परीक्षा ली जबकि 85,000 ग्रुप डी पदों के लिए भी परीक्षा ली गई है. अधिकारी ने कहा कि इन सारी भर्तियों में सुरक्षा श्रेणी के पदों को वरीयता दी गई है.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि बीते दो साल में सी तथा डी ग्रुप में लगभग 84,000 नियुक्तियां की गईं.

Advertisement
Advertisement