scorecardresearch
 

देश के कई हिस्‍सों में बारिश और बाढ़ का तांडव

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं. राजस्थान में तो प्रकृति का चक्र ही मानो उल्टा चल रहा है. अजमेर में भारी बारिश से बाढ़ आ गई है तो नर्मदा का जलस्तर भी सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा.

Advertisement
X
बारिश और बाढ़
बारिश और बाढ़

Advertisement

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं. राजस्थान में तो प्रकृति का चक्र ही मानो उल्टा चल रहा है. अजमेर में भारी बारिश से बाढ़ आ गई है तो नर्मदा का जलस्तर भी सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा.

गुजरात के दाहोद मे भी भारी बारिश हो रही तो उज्जैन में शिप्रा नदी प्रचंड रूप दिखा रही है. रेगिस्तान में आई है बाढ़. जी हां चौंकिए नहीं कुदरत के अजब गजब खेल तो यही कह रहा है. राजस्थान के अजमेर के निचले इलाकों में बाढ़ तबाही मचा रही है. सैकड़ों घर कई फुट पानी में डूबे हैं. लोग घरों से पानी निकालते निकालते परेशान हैं.

मानसून की जबरदस्त बारिश से एक फायदा जरूर हुआ कि अजमेर का एतिहासिक आनासागर झील कई वर्षों में पहली बार लबालब भर गया. इस नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गुजरात में हो रही है भारी बारिश और नर्मदा नदी में आ चुका है जल सैलाब. नर्मदा नदी पर बने इंदिरा सागर डैम से निकला पानी सैलाब बन कर बह रहा है.

Advertisement

इंदिरा सागर डैम से सवा ग्यारह लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. नदी मे आए इस उफान की वजह से 31 मीटर ऊंचा नर्मदा नदी पर बना पुल डूब गया. पानी बढ़ने से पहली बार नर्मदा डैम का जलस्तर 129 मीटर पार कर चुका है. नदी किनारे के लोगों को अलर्ट किया गया है और करीब के भरूच शहर को भी अलर्ट किया गया है.

मध्य गुजरात में भी 17 घंटे से ज्यादा की लगातार बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं. मध्य प्रदेश के ही उज्जैन और आस-पास हो रही तेज बारिश की वजह से शिप्रा नदी उफान पर पहुंच चुकी है. आलम ये है कि शिप्रा नदी का पानी उज्जैन के सबसे बडे पुल से छूकर जा रहा है. नदी के किनारे घाट पर बने सारे मंदिर नदी में डूब चुके हैं. खतरा ये है कि अगर आसमान से पानी यूं ही बरसता रहा तो हाहाकारी शिप्रा का पानी उज्जैन के निचले हिस्से में बसी बस्तियों को भी अपनी आगोश में ले सकता है.

Advertisement
Advertisement