scorecardresearch
 

2 घंटे की बारिश ने मायानगरी की सूरत बिगाड़ी

मुंबई में लोगों को मानसून के नाम से डर लगता है..और ये डर यूं ही नहीं है क्योंकि मानसून के दस्तक भर ने ही मायानगरी की सूरत बिगाड़ दी है. केवल दो घंटे की बारिश से मुंबई में कई जगहों पर दीवारें गिर गई. वहीं कई घरों में पानी भर गया.

Advertisement
X

Advertisement

मुंबई में लोगों को मानसून के नाम से डर लगता है..और ये डर यूं ही नहीं है क्योंकि मानसून के दस्तक भर ने ही मायानगरी की सूरत बिगाड़ दी है. केवल दो घंटे की बारिश से मुंबई में कई जगहों पर दीवारें गिर गई. वहीं कई घरों में पानी भर गया.

गोरेगांव में बारिश के दौरान ये दीवार गिर गयी. वहां खड़े वाहन इसकी चपेट में आ गए. गनीमत रही कि किसी आदमी को नुकसान नहीं पहुंचा पर इलाके की बिजली गुल हो जाने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई.

विक्रोली में भी दीवार गिर जाने की वजह से कई घरों में पानी घुस गया. अंधेरी के 4 बंग्लो इलाके में कुछ दिन पहले ही बीएमसी ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही की थी. बारिश की वजह से वैध खड़ी इमारतों में पानी जा घुसा.

Advertisement

नागपाड़ा में भी बारिश की वजह से एक दीवार ढह जाने की खबर आई. वहीं फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रुम की घंटी बंद होने का नाम ही नहीं ले रही थी. 50 से ज्यादा शॉट सर्किट के फोन आए. बारिश की बानगी भर ने मायानगरी का जो हाल किया है उससे बीएमसी के दावों की पोल खुल गई है.

Advertisement
Advertisement