मंगलवार देर रात दिल्ली में हुई भारी बारिश से लोगों को भीषण गर्मी और भारी उमस से काफी राहत मिली.
रात साढ़े दस बजे तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश ने राजधानी के सामान्य से तीन डिग्री से. उपर के तापमान को न केवल नीचे ला दिया बल्कि भारी उमस से भी निजात दिलाई.
करीब 45 मिनट तक लगातार हुई वष्रा से संसद मार्ग, अशोक मार्ग, आईटीओ और लक्ष्मी नगर में जगह जगह पानी जमा हो गया. भारी बारिश से यातायात भी बाधित हुआ.
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में भारी वष्रा पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई.