scorecardresearch
 

एक वोट से हराने वाले BJP विधायक का निर्वाचन रद्द

राजस्थान उच्च न्यायालय ने भाजपा के नाथद्वारा के वर्तमान विधायक कल्याण सिंह चौहान के निर्वाचन को रद्द कर दिया. चौहान ने साल 2008 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी को एक वोट से हराया था.

Advertisement
X

राजस्थान उच्च न्यायालय ने भाजपा के नाथद्वारा के वर्तमान विधायक कल्याण सिंह चौहान के निर्वाचन को रद्द कर दिया. चौहान ने साल 2008 के विधानसभा चुनाव में राजस्‍थान कांग्रेस के तत्‍कालीन अध्‍यक्ष और वर्तमान केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी को एक वोट से हराया था.

Advertisement

न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी ने हालांकि जोशी को कोई राहत नहीं दी और कहा कि अगर फैसले के खिलाफ चौहान की अपील उच्चतम न्यायालय में नामंजूर हो जाती है तो सीट को खाली घोषित किया जाएगा.

उच्च न्यायालय ने एक महीने के लिए आदेश के लागू होने पर रोक लगा दी ताकि चौहान उच्चतम न्यायालय में अपील दायर कर सकें.

न्यायमूर्ति माहेश्वरी ने कहा कि अगर चौहान की अपील शीर्ष अदालत में मंजूर कर ली जाती है तो वह विधायक बने रहेंगे लेकिन अगर उनकी अपील नामंजूर हो जाती है तो विधायक के तौर पर पूरे कार्यकाल के दौरान जो भी सुविधाएं उन्होंने हासिल की हैं वो सब उन्हें लौटानी होंगी.

Advertisement
Advertisement