महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने मराठी फिल्में दिखाने की मांग करते हुए मल्टीप्लेक्सों को चेतावनी देने के बाद अब उन टैक्सी और तिपहिया वाहन चालकों पर अपना निशाना साधा है, जो यात्रियों को कम दूरी तक ले जाने से इंकार करते हैं.
राज ने बुधवार को संयुक्त परिवहन आयुक्त विवेक फानसलकर से मुलाकात कर उन टैक्सी और तिपहिया वाहन चालकों की शिकायत की, जो कम दूरी के यात्रियों को ले जाने से इंकार करते हैं।
उन्होंने बताया कि मैंने लोगों की शिकायतों को दर्ज करने के लिए परिवहन विभाग से एक अधिकारी नियुक्त करने तथा इस तरह के वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है. शिकायतें दर्ज करने के लिए इस अधिकारी का मोबाइल नंबर सावर्जनिक किया जाना चाहिए.
राज ने जाली ड्राइविंग लाइसेंस वाले वाहन चालकों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है.