महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने बाघ बचाने के लिए पुरस्कारों की घोषणा की है. राज ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में जो वन्य अधिकारी बाघ के शिकारियों को गोली मारेगा उसे पांच लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.
उन्होंने कहा, 'मैं एमएनएस की तरफ से उन वन्य अधिकारियों को पांच लाख रुपये का पुरस्कार दूंगा जो इस क्षेत्र में बाघ का शिकार कर रहे असली शिकारियों को गोली मारेंगे.
इसके अतिरिक्त शिकारियों के विषय में सही सूचना मुहैया कराने पर ग्रामीणों या जंगल में रहने वाले लोगों को दो लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.' राज बाघों के मरने की खबरों के बीच विदर्भ क्षेत्र में वनों के आंतरिक इलाकों का मुआयना कर रहे थे.