scorecardresearch
 

गुजरात में राज ठाकरे बोल रहे हैं हिन्दी

जिस एमएनएस को हिन्दी में संविधान की शपथ लेना भी लेना मंजूर नहीं था उसके मुखिया गुजरात में हिन्दी बोल रहे हैं. मोदी के मेहमान बने राज ठाकरे की जुबान पर भी सियासी हलकों में खूब चर्चा है.

Advertisement
X
राज ठाकरे
राज ठाकरे

जिस एमएनएस को हिन्दी में संविधान की शपथ लेना भी लेना मंजूर नहीं था उसके मुखिया गुजरात में हिन्दी बोल रहे हैं. मोदी के मेहमान बने राज ठाकरे की जुबान पर भी सियासी हलकों में खूब चर्चा है.

Advertisement

देखें गुजरात दौरे पर राज ठाकरे ने क्या कहा
जब मोदी के मेहमान बने राज ठाकरे तो इस दौरे पर उठे सियासी सवाल, और जब गुजरात में राज ठाकरे ने खोली जुबान तो महाराष्ट्र विधान सभा में हुआ बवाल.

शिवसेना को मराठी मुद्दे पर एकाधिकार जताने का मौका मिल गया तो कांग्रेस भी चुटकी लेने से बाज नहीं आई.

राज ठाकरे भूले नहीं होंगे कि उनके विधायकों ने अबु आजमी के हिन्दी में शपथ लेने पर कैसा हंगामा किया था.

जब सियासी हमलों की खबर राज ठाकरे तक पहुंची तो उन्होने पलटवार मराठी में ही किया.

पढ़ें गुजरात दौरे पर राज ठाकरे ने की मोदी सरकार की जम कर प्रशंसा
हिंदी में बोलने पर खुद राज ठाकरे कहते हैं, ‘मैं मराठी महाराष्ट्र में बोलता हूं. लेकिन मैं गुजराती नहीं जानता इसलिए मैंने यहां हिंदी में बोलना तय किया. क्या मैं मराठी बोलूं तो आप समझ लोगे.’

Advertisement

हैरत में तो सभी थे. जब हमेशा मराठी बोलने वाले राज ठाकरे हिन्दी में पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे. अब ये तो राज खुद ही जानते होंगे कि ये राजनीति की मजबूरी थी या फिर महाराष्ट्र से बाहर पांव पसारने की कोशिश.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement