scorecardresearch
 

राज ठाकरे के निशाने पर फिर उत्तर भारतीय | फोटो

एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने फिर से आग उगलना शुरु कर किया है और इस बार भी निशाने पर हैं उत्तर भारतीय ऑटोवाले. पहले राज ने धमकी दी और कुछ घंटों के बाद ही उनके कुछ समर्थकों ने गुंडागर्दी करते हुए सरेआम एक ऑटो को जला दिया जबकि दूसरे में तोड़फोड़ की.

Advertisement
X
मुंबई में उत्तर भारतीय ऑटो वालों की पिटाई
मुंबई में उत्तर भारतीय ऑटो वालों की पिटाई

एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने फिर से आग उगलना शुरु कर किया है और इस बार भी निशाने पर हैं उत्तर भारतीय ऑटोवाले. 

 

Advertisement
पहले राज ने धमकी दी और कुछ घंटों के बाद ही उनके कुछ समर्थकों ने गुंडागर्दी करते हुए सरेआम एक ऑटो को जला दिया जबकि दूसरे में तोड़फोड़ की.

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

पढ़ें: ऑटोवालों के बहाने राज का उत्तर भारतीयों पर निशाना
बीती रात मुंबई में ऑटोवालों को कहीं पीटा गया, कहीं उनके ऑटो को जलाया दिया गया तो कहीं ऑटो में जमकर तोड़फोड़ मचाई गई. गलती सिर्फ इतनी कि ये सभी राज ठाकरे के निशाने पर हैं. बांद्रा में एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने एक ऑटो में आग लगा दी और ऑटोचालक को भी जलाने की धमकी दी.

इतना ही नहीं सड़के के किनारे एमएनएस कार्यकर्ताओं ने ऑटोवालों के लिए धमकी भरे पोस्टर भी चिपकाए.
पढ़ें: आखिर क्यों राज ठाकरे ने बोली हिंदी

मुंबई के इस ऑटोवाले का कसूर सिर्फ इतना है कि इसने कुछ सवारियों को ले जाने से मना कर दिया. इस छोटी सी बात की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने उसे इतनी बड़ी सजा दी. उसके ऑटो के शीशे चकनाचूर करके. घटना मुंबई के विले पार्ले इलाके की हैं और राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरेआम इस ऑटोवाले के साथ गुंडागर्दी की.
पढ़ें: राज ठाकरे ने कहा, ‘लाखों शिवसैनिक हैं मेरी संपत्ति’

Advertisement

हम बताते हैं एमएनएस के कार्यकर्ताओं की इस खुलेआम गुंडागर्दी की वजह. दरअसल पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे के निशाने पर अब मुंबई के ऑटोवाले हैं. खासकर वो जो उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं. 3 अक्टूबर को 6 हजार ऑटोवालों ने हड़ताल की और पिछले महीने भी कई दिन ऑटो चालक अघोषित हड़ताल पर चले गए.
देखें: एमएनएस के कार्यकर्ताओं की सरेआम गुंडागर्दी

ऑटोवालों की हड़ताल के लिए राज ठाकरे ऑटो यूनियन नेता शरद राव को जिम्मेदार मानते हैं और अंजाम भुगतने की साफ-साफ धमकी दे रहे हैं.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे कहते हैं कि अगर शरद राव का यही नाटक चलता रहा तो उसका घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दूंगा.
देखें: गुजरात दौरे पर राज ठाकरे ने क्या कहा

करीब 3 साल पहले राज ठाकरे ने निशाना बनाया था उत्तर भारतीय टैक्सी वालों को. फिलहाल मुंबई में बीएमसी चुनाव नजदीक हैं और राज ठाकरे शायद फिर से अपनी नीतियों और ऑटो ड्राइवरों पर निशाना साधकर अपनी राजनीति चमकाना चाहने की कोशिश में पूरे फॉर्म में आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement