एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने इस बार मीडिया का हमला बोला है. उन्होंने हिन्दी मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि हिन्दी चैनल मुझे बदनाम करते हैं, उन्होंने कहा, 'वे मुझे गुस्सा न दिलाएं' वरना हिन्दी चैनलों को महाराष्ट्र में बंद करवा दूंगा.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की उन पर टिप्पणी पर बोलते हुए राज ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें गाली देने के लिए ही पार्टी में रखा हुआ है. उन्होंने एक बार फिर बिहार के लोगों का मुद्दा उठाया. उन्होंने सवाल किया कि सभी अपराधी महाराष्ट्र में अपराध करके बिहार क्यों भाग जाते हैं.
इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर.आर. पाटील पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें कुछ पता ही नहीं रहता और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
पाकिस्तानी कलाकारों द्वारा भारत में काम करने के मुद्दे पर सिंगर आशा भोंसले से उनकी तकरार पर उन्होंने कहा कि आशा जी देश को नहीं समझती.