महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि यदि उत्तर भारतीय मूल के नेता मुंबई में इस तरह के उत्तेजक बयान देना बंद नहीं करते हैं तो ‘दंगा’ हो जाएगा. कांग्रेस सांसद संजय निरुपम के उस बयान पर कि अगर उत्तर भारतीय चाहें तो मुंबई की जिंदगी ठहर सकती है और आवश्यक सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं, नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. मुंबई कांग्रेस प्रमुख कृपाशंकर सिंह और समाजवादी पार्टी नेता अबु आजमी ने निरुपम का समर्थन किया है. राज ने कहा कि यदि ऐसे नेता इस तरह के बयान देते रहे तो दंगा हो जाएगा. राज्य सरकार से उत्तर भारतीयों नेताओं पर लगाम लगाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यदि स्थिति हद से बाहर निकलती है तो इसके लिए सरकार ही जिम्मेदार होगी.
उन्होंने दावा किया कि मुंबई बीच पर छठ पूजा का आयोजन उत्तर भारतीय नेताओं द्वारा ताकत का प्रदर्शन करना है. अपने चचेरे भाई शिवसेना कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि निरुपम को शिवसेना ने ही प्रसिद्धि दिलाई है. राज ने कहा, ‘निरुपम को उद्धव ठाकरे ने प्रसिद्धि दिलाई है. कभी वह उद्धव के चहेते हुआ करते थे.’