महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के शपथ ग्रहण समारोह से पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने पृथ्वीराज चव्हाण से कहा है वे मराठी भाषा में शपथ ग्रहण करें.
राज ठाकरे ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा ‘भले ही पृथ्वीराज चव्हाण ने उत्तर भारत में काम किया है और वे अच्छी हिंदी जानते हैं, लेकिन मूल रूप से वे कराड के रहने वाले हैं इसलिए बतौर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाते उन्हें मराठी में शपथ लेना चाहिए.’
इसके अलावा बतौर मुख्यमंत्री अपना नाम घोषित किए जाने के बाद चव्हाण द्वारा मुंबई को बंबई कहे जाने पर भी ठाकरे ने अपनी आपत्ति दर्ज की और कहा कि चव्हाण को मुंबई शब्द के लिए जाप करना चाहिए और इस राज्य से परिचित होना चाहिए. गौरतलब है कि चव्हाण ने बंबई शब्द का इस्तेमाल दिल्ली में संवाददाताओं से मुलाकात के दौरान किया था.