उत्तर प्रदेश के कारागार तथा खाद्य व रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने आरोप लगाया है कि राज्य की पूर्ववर्ती मायावती सरकार के कार्यकाल में सूबे के कैदखाने भी सुरक्षित नहीं रह गये थे, मगर मौजूदा सपा शासनकाल में ऐसा कतई नहीं होगा.
रघुराज प्रताप सिंह ने शनिवार को राज्य के ग्राम्य विकास मंत्री अरविंद सिंह गोप के आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मायावती के राज में प्रदेश के कारागार भी सुरक्षित नहीं रह गये थे और उस दौरान जेलों में हत्या तथा आत्महत्या की वारदात आम हो गयी थीं.
उन्होंने कहा कि मौजूदा सपा सरकार के कार्यकाल में कारागारों को महफूज बनाया जाएगा और कैदखानों में हत्या और आत्महत्या जैसी वारदात नहीं होने दी जाएंगी.
गौरतलब है कि मायावती के शासनकाल में खासकर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले के आरोपी उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर वाई. एस. सचान की पिछले साल जून में लखनउ जिला कारागार में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी. इस घटना ने प्रदेश की जेलों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा किया था.
खाद्य एवं रसद मंत्री ने गेहूं खरीद का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 1285 रुपये प्रति कुंतल तय किया है और किसानों को बिचौलियों के हाथों गेहूं नहीं बेचना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि वह क्रय केन्द्रों पर किसानों से ज्यादा से ज्यादा गेहूं खरीदे और वह बिचौलियों पर पैनी निगाह रख रही है.