सीबीआई 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में अनियमितता के मामले में पूर्व संचार मंत्री ए. राजा, कापरेरेट लॉबीस्ट नीरा राडिया तथा अन्य लोगों से पूछताछ कर सकती है वहीं इस मामले में पूछताछ के दायरे में आने वाले कुछ लोगों के खिलाफ सरकारी गोपनीयता कानून के तहत मामले दर्ज किये जा सकते हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राजा से गत शुक्रवार और शनिवार को 16 घंटे तक पूछताछ की गयी थी और उनसे फिर सवाल जवाब किये जा सकते हैं क्योंकि स्पेक्ट्रम आवंटन की तारीखों व उनके कुछ रिश्तेदारों के दूरसंचार कंपनियों में कथित निवेश से संबंधित सवालों के राजा की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिले.
47 वर्षीय द्रमुक नेता से पिछले साल अक्तूबर में दूरसंचार विभाग के दफ्तरों से छापे में जब्त दस्तावेजों के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया था. सूत्रों ने कहा कि सीबीआई की पूछताछ राडिया के साथ बातचीत के टेपों पर भी केंद्रित थी और उनसे अधिक जानकारी मांगी गयी.
राडिया से उनके फार्महाउस पर चार घंटे तक पूछताछ की गयी और सीबीआई के अधिकारी उनसे दोबारा पूछताछ कर सकते हैं. अधिकारियों ने 15 दिसंबर को राडिया के दफ्तर में छापे के दौरान जब्त कंप्यूटरों से कुछ
दस्तावेज प्राप्त करने का दावा किया था.
सीबीआई कुछ पूर्व नौकरशाहों और कथित हवाला संचालकों से भी फिर से पूछताछ की योजना बना रही है जिनसे पहले सवाल जवाब किये जा चुके हैं. सूत्रों ने कहा कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने
मामलों के संबंध में बैठक कर बातचीत की. गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने दोनों एजेंसियों को अगले साल फरवरी तक जांच खत्म करने को कहा है.
सीबीआई करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले में अधिक जानकारी के लिए सिंगापुर समेत कम से कम तीन देशों को लैटर्स रोगेटरी (एलआर) भी भेजेगी. एजेंसी का आरोप है कि द्रमुक नेता के कुछ रिश्तेदारों का भी इस मामले से लेना देना है.
सीबीआई कुछ लोगों पर मामले भी दर्ज कर सकती है जिनके आवासों की तलाश सरकारी गोपनीयता कानून के तहत 2जी मामले में हुई थी. सीबीआई ने छापों के दौरान जब्त कंप्यूटरों से कुछ गोपनीय सरकारी दस्तावेजों की प्रति मिलने का भी दावा किया.
सूत्रों ने कहा कि इस बारे में कानूनी जानकारी मांगी जा रही है कि क्या ‘सीक्रेट’, ‘कांफिडेंशियल’ और ‘रेस्ट्रिक्टिड’ के तहत वर्गीकृत संवेदनशील दस्तावेजों को प्राप्त करने के मामले में कुछ लोगों पर मामले दर्ज किये जा सकते हैं या नहीं.
सीबीआई ने नीरा राडिया से 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में कथित भूमिका को लेकर उनके दक्षिण दिल्ली स्थित फार्महाउस पर 21 दिसंबर को पूछताछ की थी. राडिया से उनके बैंक खातों में लेन.देन के बारे में व अन्य विषयों में पूछताछ की गयी थी.