scorecardresearch
 

ए. राजा ने डीएमके से इस्तीफा दिया, सूत्रों के हवाले से खबर

पूर्व संचार मंत्री ए. राजा ने डीएमके से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक उन्होंने पार्टी के प्रचार सचिव पद से इस्तीफा दिया है. राजा को 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में सीबीआई ने बुधवार को गिरफ्तार किया था.

Advertisement
X
पूर्व संचार मंत्री ए. राजा
पूर्व संचार मंत्री ए. राजा

पूर्व संचार मंत्री ए. राजा ने डीएमके से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक उन्होंने पार्टी के प्रचार सचिव पद से इस्तीफा दिया है. राजा को 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में सीबीआई ने बुधवार को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

आज सुबह पूर्व संचार मंत्री ए राजा की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि के बीच द्रमुक की आम सभा की बैठक हुई. इस बैठक में तमिलनाडु विधानसभा के आगामी चुनाव की रणनीति बनाने के साथ साथ प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई.

सूत्रों के मुताबिक इसी बैठक में राजा के इस्तीफे की जानकारी मिली.

इस बैठक में मुख्यमंत्री करूणानिधि के बेटे केंद्रीय उर्वरक मंत्री एम के अलागिरी और उप मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, पुत्री कनिमोझी, सांसद और पार्टी के महासचिव के अन्बाझगन समेत सभी बड़े पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक अध्यक्षता करूणानिधि ने की.

टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में राजा की भूमिका और गिरफ्तारी के बाद से ही पार्टी की आलोचना हो रही थी.

द्रमुक के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाते हुए अन्ना द्रमुक प्रमुख जयललिता ने टू जी भ्रष्टाचार को पार्टी के घोषणा पत्र का मुख्य मुद्दा बनाने की घोषणा की है.

Advertisement

मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस के साथ पहले ही गठजोड़ बनाने वाली द्रमुक उसके साथ अपने रिश्तों पर चर्चा करेगी तथा विदुथलाइ चिरूथगल काटची जैसी पार्टियों के साथ गठजोड़ करने पर भी बात करेगी.

राजा की गिरफ्तारी के दिन द्रमुक ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी लेकिन कनिमोझी ने कहा कि इस घोटाले में उनके दोषी पाये जाने पर पार्टी कार्रवाई करने से नहीं हिचकेगी.

Advertisement
Advertisement