scorecardresearch
 

पूर्व मंत्री ए. राजा के सहयोगी रहे सादिक बाचा ने खुदकुशी की

पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के करीबी सहयोगी और 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के दायरे में शामिल सादिक बाशा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. उनके परिवार का दावा है कि उन्होंने आत्महत्या की है.

Advertisement
X

पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के करीबी सहयोगी और 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के दायरे में शामिल सादिक बाशा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. उनके परिवार का दावा है कि उन्होंने आत्महत्या की है.

Advertisement

चेन्नई पुलिस के आयुक्त टी राजेंद्रन ने कहा, ‘उन्हें (बाशा) अपराह्न करीब एक बजकर 30 मिनट पर अपोलो अस्पताल लाया गया. परिवार का कहना है कि उन्होंने फांसी लगा ली. हम जांच कर रहे हैं.’

पुलिस बाशा के घर पहुंच गई है और जांच कर रही है. 47 वर्षीय बाशा को जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें ‘मृत’ घोषित कर दिया.

अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि बाशा का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा जाएगा. बाशा ‘ग्रीनहाउस प्रमोटर्स’ के प्रबंध निदेशक थे. यह कंपनी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में है.

सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल के अंत में उनके परिसरों पर छापे मारे थे. दोनों एजेंसियां इस संभावना की जांच कर रही हैं कि क्या उनकी कंपनियां पूर्व दूरसंचार मंत्री के लिए मंच के रूप में काम कर रही थीं. इन दोनों ही जांच एजेंसियों ने मामले को लेकर पूर्व में बाशा से पूछताछ की थी.

Advertisement
Advertisement